कोरोना वायरस को लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वाॅकआउट

Wednesday, Mar 04, 2020 - 03:40 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोराना वायरस का एक संदिग्ध मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। विधानसभा के सातवें दिन कोरोना वायरस के एहतियात के लिए कोई विशेष इंतजाम न होने को लेकर विपक्ष ने आज वाॅकआउट कर दिया है। विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए न तो मास्क उपलब्ध हो रहे हैं और न ही किसी प्रकार का कोई मेडीसिन उपलब्ध है। संदिग्ध मरीज भी अगर पहुंच रहे हैं तो डाॅक्टर उनका इलाज करने से मना कर रहे हैं। 

kirti