विपक्ष ने वीरभद्र के साथ की शांता की तारीफ, जानिए क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री

Sunday, Apr 12, 2020 - 09:40 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालते हुए कहा है कि हिमाचल की राजनीति और प्रदेश के विकास में अहम योगदान देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और शांता कुमार का नाम हमेशा ही स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। जितनी हमारी उम्र होगी, उतना इनका राजनीतिक अनुभव होगा। सही मायनों में राजनीति के वट वृक्ष, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व पार्टी अध्यक्ष यानी सब मुकाम पाए। इन्हें अपनी शर्तों व सिद्धांतों पर काम करने वाले राजनेता के तौर पर माना गया। प्रदेश की राजनीति के दो धु्रव रहे, सही मायनों में जननायक इन नेताओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

वीरभद्र सिंह और शांता ने फोन कर पूछा कुशलक्षेम

उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के साथ तो मंत्री रहने का भी मौका मिला। सुबह वीरभद्र सिंह का फोन आया। कुशलक्षेम पूछा और बचाव रखने की हिदायतें दीं, फिर होलीलॉज आने की बात भी कही। शाम को शांता कुमार ने फोन कर परिवार सहित सबका हाल तो पूछा ही, साथ ही कोरोना के दौर में विपक्ष द्वारा दिए जा रहे रचनात्मक सुझावों को भी सराहा। दोनों नेताओं के शिष्टाचार और सामाजिक सरोकारों के लिए हम तहेदिल से आभारी हैं और इनके लंबे जीवन की कामना करते हैं ताकि इनके मार्गदर्शन में हम प्रदेश की सेवा कर सकें।

Vijay