कश्यप के बयान पर भड़का विपक्ष, इस्तीफे की मांग, CM बने अनजान (Video)

Monday, Feb 18, 2019 - 04:14 PM (IST)

शिमला (राजीव): शिमला संसदीय क्षेत्र से 2 बार सांसद रह चुके वीरेंद्र कश्यप द्वारा शिलाई के रोनहाट में देश में भुखमरी के विवादित बयान पर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताते हुए इस्तीफे की मांग की। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सांसद ने दुनिया में देश की छवि को खराब किया है और उन्हें अपने इस बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। मुकेश ने कहा कि देश में 25 करोड़ लोग भूखे रहते हैं और महिलाओं के पास अभी भी तन ढकने के लिए कपड़े नहीं है। सांसद ने ऐसा बयान देकर दुनिया भर में देश की छवि खराब की है। उनका ऐसा बयान शर्मनाक है इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए या फिर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

उल्लेखनीय है कि शिलाई उपमंडल के रोनहाट में 2 दिवसीय स्वास्थ्य मेले के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अभियान की खुद ही पोल खोलते हुए सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान में अभी भी इतनी गरीबी है कि महिलाओं के पास अपना तन ढकने के लिए भी कपड़े तक नहीं है और मजबूरन उन्हें नग्न अवस्था में रहना पड़ता है। शिलाई उपमंडल के रोनहाट में 2 दिवसीय स्वास्थ्य मेले के दौरान सांसद वीरेंद्र कश्यप यह बात कही।

Ekta