जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर कसा तंज, बोले-CM सुक्खू की अपनी ही नहीं गारंटी

Sunday, Feb 25, 2024 - 09:43 PM (IST)

नेरचौक (हरीश): पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर एक बार फिर तंज कसा है। जयराम ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अपनी ही कोई गारंटी नहीं और इस सरकार का पूरे प्रदेश में जनाजा निकला हुआ है। यह बात उन्होंने मंडी के नेरचौक में पीएम मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के लगातार लोन पर लोन लेने के बाद भी प्रदेश विकास में पिछड़ रहा है। इसके बावजूद सरकार सदन में झूठ बोलकर सभी को गुमराह करने की कोशिशों में लगी है। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में बिखराव की स्थिति पैदा हो गई है। सरकार और संगठन में अनदेखी होेने पर जहां वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, वहीं पार्टी के पदाधिकारी भी अपने पदों से सामूहिक रूप से इस्तीफे दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े खेद का विषय है कि इतने बड़े कार्यक्रम में न तो सरकार का कोई मंत्री आया और न कोई बड़ा अधिकारी। इतनी तो जिम्मेदारी बनती थी कि कोई एक प्रतिनिधि सरकार का कार्यक्रम में मौजूद रहता, जब देश के प्रधानमंत्री प्रदेश को इतनी बड़ी सौगात दे रहे हैं। आभार तो दूर की बात, सरकार कुछ मांग भी नहीं सकती। हमने इस बात का कड़ा संज्ञान लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay