राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धि शून्य, तो नो वर्क-नो पे हो लागू : जयराम
punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 06:09 PM (IST)

शिमला (राक्टा): राज्यपाल के बजट अभिभाषण के माध्यम से सुक्खू सरकार अपनी एक भी उपलब्धि नहीं गिना पाई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा में मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का दस्तावेज होता है। वर्तमान साल एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है, ऐसे में सरकार ने इस दौरान प्रदेश के विकास को लेकर कितना काम किया, उसका जिक्र इसमें किया जाना चाहिए था लेकिन अभिभाषण में किसी उपलब्धि को कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का वे बहुत सम्मान करते हैं। एक व्यवस्था के तहत राज्यपाल को जो अभिभाषण सरकार की तरफ से बनकर जाता है, उसे वे पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि 1 घंटे 7 मिनट के अभिभाषण में सरकार अपनी कोई उपलब्धि नहीं गिना पाई, ऐसे में स्पष्ट है कि 14 माह का कार्यकाल पूरा करने वाली सरकार उपलब्धि के नाम पर शून्य है। यदि अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नो वर्क-नो पे लागू करने की बात कही जाती है तो इस सरकार पर भी यह लागू होना चाहिए।
कांग्रेस सरकार को उसकी गारंटियां ही सत्ता से बाहर लेकर जाएंगी
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार अपने घोषणा पत्र काे सरकार का नीति गत दस्तावेज बताती है लेकिन एक साल में 10 चुनावी गारंटियों को लेकर क्या किया, उसका उल्लेख तक नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या सुक्खू सरकार चुनावी गारंटियों से किनारा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उसकी गारंटियां ही सत्ता से बाहर ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि कहना अलग बात है और धरातल पर काम करना अलग बात है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इतिहास साक्षी होगा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार एक ऐसी सरकार होगी, जो साल में सबसे अधिक कर्ज लेने के लिए जाने जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार 14 माह के कार्यकाल में 14 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है।
झूठ के बलबूते सरकार बना तो ली, चलानी मुश्किल
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी झूठी गारंटियों के सहारे सरकार तो बना ली, लेकिन अब उसे चलाना मुश्किल हो रहा है। सरकार का प्रयास है कि गारंटियों का जिक्र ही न हो और लोग भी इन्हें भूल जाएं। ऐसे में सरकार यह जान ले कि भाजपा ऐसा होने नहीं देगी तथा सरकार को उसकी गारंटियां हर मंच से याद दिलाई जाएंगी।
पैंशन घटाकर 20 प्रतिशत करने की तैयारी
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार कर्मचारी हितैषी होने का दावा करती है, लेकिन उनके देय वित्तीय लाभों की अदायगी नहीं की जा रही। ओपीएस बहाल की, अच्छी बात है, पूर्व भाजपा सरकार ने भी प्रयास किए थे लेकिन अब सरकार कर्मचारियों को बड़ा झटका देना जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को लास्ट सैलरी की 50 प्रतिशत राशि ओपीएस के रूप में दी जाती है लेकिन अब इसे 30 या 20 प्रतिशत करने की तैयारी है। इसी तरह डीए व एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। बिजली और परिवहन निगम के कर्मचारी वेतन के लिए प्रर्दशन करने पर विवश हैं।
धरने पर बैठे बेरोजगार
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस राज में बेरोजगार धरने पर बैठने काे विवश हैं। हर साल 1 लाख युवाओं को नौकरी देने का वायदा करने वाली कांग्रेस सरकार को अब बेरोजगार नजर नहीं आ रहे हैं, जबकि सचिवालय, चौड़ा मैदान से लेकर जिला मुख्यालय में ये प्रर्दशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार देना तो दूर, जो भर्तियाें की प्रक्रिया चली हुई थी, उसे भी रोक दिया गया है। जेओए आईटी के परिणाम कोर्ट के आदेशों के बाद भी जारी नहीं किए जा रहे हैं।
सुक्खू सरकार ने क्या किया, यह बताएं
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता अब यह नहीं जानना चाहती है कि पूर्व जयराम सरकार ने क्या किया, बल्कि यह जानना चाहती है कि सुक्खू सरकार ने 14 माह के कार्यकाल में क्या-क्या किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपना अब तक का कार्यकाल पूर्व सरकार को कोसने में ही निकाल दिया। ऐसे में अब प्रदेश की जनता भी जान चुकी है कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here