जयराम ने साधा निशाना, बोले-महाघोटालों के लिए जाना जाएगा यूपीए सरकार के 10 वर्षों का कार्यकाल

Sunday, Feb 11, 2024 - 08:00 PM (IST)

पंडोह (विशाल): आज कांग्रेस पार्टी के नेता अहंकार में डूब चुके हैं और इन पर जनता ने विश्वास करना छोड़ दिया है। 2014 से पहले इनके मात्र पिछले 10 वर्षों की बात की जाए तो इनका कार्यकाल महाघोटालों के लिए जाना जाएगा। यह बात रविवार को पंडोह में आयोजित सराज भाजपा मंडल ओबीसी मोर्चा की बैठक में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ओबीसी समुदाय से जुड़े परिवारों के उत्थान हेतु ऐतिहासिक योजनाओं की शुरूआत हुई है।

भाजपा का श्वेत पत्र यूपीए सरकार की कार्यशैली का एक नमूना
जयराम ने कहा कि भाजपा का श्वेत पत्र 2004 से लेकर 2014 तक रही यूपीए सरकार की कार्यशैली का एक नमूना है। 2004 में देश की प्रगति ठीक चल रही थी और आर्थिक स्थिति भी ठीक थी परंतु मनमोहन सिंह सरकार में जिस प्रकार का मिस मैनेजमैंट हुआ है, उसके कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति लगातार गिरती चली गई। यूपीए कार्यकाल में 15 बड़े-बड़े 20 लाख करोड़ रुपए के घोटाले हुए, जिनसे देश की आर्थिक स्थिति खराब हुई और देश की छवि भी लगातार गिरी। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि मनमोहन सिंह सरकार के 10 वर्षों का कार्यकाल आर्थिक कुप्रबंधन, वित्तीय अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार का कालखंड था और तब हमने खराब स्थिति पर श्वेत पत्र लाने से परहेज किया। अगर तब ऐसा किया होता तो निवेशकों समेत कई लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता और इससे आर्थिक व्यवस्था पर असर पड़ता।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay