चम्बा में युवक की हत्या मामले पर कुल्लू में बरसे जयराम, गारंटियाें काे लेकर घेरी कांग्रेस सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 09:42 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उन्होंने चम्बा में युवक के 8 टुकड़े किए जाने की घटना को निंदनीय बताया तथा दोषियों को सजा की मांग की। वे बुधवार को कुल्लू में आयोजित रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में मोदी जी ने वह कर दिखाया जो पिछले 70 वर्षों में नहीं हो पाया। आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है। उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ रुपए के विकास कार्यों में एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं हुआ। 

जनता पूछ रही है कि सुक्खू भाई वो 10 गारंटियां कहां गईं 
जयराम ने सुखविंदर सरकार को घेरते हुए पूछा कि जनता अब पूछ रही है सुक्खू भाई 10 गारंटियां कहां गईं और कब मिलेंगी। हिमाचल के कर्ज लेने की सीमा घटाने के आरोपों का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सभी प्रदेशों में कर्ज लेने की सीमा केंद्र सरकार ने घटाई है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को दी जाने वाले ग्रांट का एक पैसा भी नहीं रोका है। कांग्रेस ने हिमाचल की जनता के साथ धोखा किया है। लोगों की नौकरियां छीनी जा रही हैं और हजारों संस्थानों पर ताले जड़ दिए। प्रदेश सरकार के पास पैसा नहीं है, कहने से काम नहीं चलेगा। 

पिछले 9 वर्षों में देश में हुआ विकास
जयराम ने पिछले 9 वर्षों में देश में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक भारत में कुल 7 अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान थे। पिछले 9 वर्षों में 15 नए एम्स बने, 700 नए मेडिकल काॅलेज खोले गए हैं, वहीं 2014 तक देश में 16 आईआईटी और 13 आईआईएम थे, वहीं इस दौरान 7 नए आईआईटी और 7 नए आईआईएम खोले गए। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News