मंडी के पधर में अफीम की खेती का पर्दाफाश, 3 युवकोंं के खिलाफ मामला दर्ज

Tuesday, Apr 14, 2020 - 07:28 PM (IST)

पधर (ब्यूरो): मंडी जिला के अंतर्गत आते पधर उपमंडल के चमाह गांव में अफीम की खेती का पर्दाफाश हुआ है। इसके चलते पधर पुलिस ने 3 युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पधर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीण राजस्व अधिकारी पधर विमला देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके पटवार वृत्त के चमाह गांव में गेहूं की फसल के साथ अफीम की खेती की गई है।

कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाऊन के दौरान जब उपमंडलाधिकारी पधर शिव मोहन सैनी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो सोमवार सायं करीब 7 बजे जब वे मुहाल बसेहड़ के गांव चमाह के जंगल पहुंचे तो नीचे खेतों में 1200 के करीब अफीम के पौधे फूल व डोडे सहित उगे हुए पाए गए, जिसके साथ गेहूं की बिजाई भी की गई थी।

स्थानीय प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक अभिलेख इस खसरा नंबर में नागेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार व लखिन्द्र कुमार पुत्र बद्रीदास के नाम दर्ज कागजात माल है। पधर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay