मंडी में जल्द बनेगा ओपन जिम, सरकार ने 25 लाख किए मंजूर

Tuesday, Jan 01, 2019 - 04:41 PM (IST)

मंडी (नीरज): प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में ओपन जिम खोलने की घोषणा की थी जिसको सरकार ने अमलीजामा पहनाते हुए 25 लाख रुपए मंडी में ओपन जिम खोलने के लिए मंजूर किए हैं। यह जानकारी मंडी में प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मंडी में दी। उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही ओपन जिम को शुरू किया जाएगा जिससे पड्डल में टहलने आने वाले लोगों और खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी। 


इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने बताया कि उन्होने पड्डल का निरीक्षण करने पर पाया कि यहां पर लोगों को सुबह और शाम के समय लाइट का प्रावधान न होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के निदान के लिए ऊर्जा मंत्री ने पड्डल मैदान के चारों तरफ सोलर लाइट्स का प्रावधान करने का फैसला किया है। अनिल शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में पड्डल मैदान के नजदीक के सरकारी भवनों में सोलर रूफ टाप पैनल लगाए जाएगें जिससे कि पड्डल मैदान में स्ट्रीट लाइट लगाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस योजना का प्रारूप तैयार कर लिया जाएगा और पड्डल के ऐतिहासिक मैदान को सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमग किया जाएगा।

Ekta