हिमाचल में भारी बारिश से पंडोह डैम के सभी फ्लड गेट खोले

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 05:48 PM (IST)

मंडी: हिमाचल में भारी बारिश के चलते मंडी जिले के पंडोह डैम के सभी फ्लड गेट खोले दिए गए हैं। पंडोह डैम से छोड़े गए पानी के कारण पंडोह बाजार में पानी घुस गया और इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर ने बताया कि पंडोह डैम की फ्लशिंग का कार्यक्रम पहले से ही तय था और इस बारे में जिला प्रशासन को भी सूचित किया गया था।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि डैम के पास इतनी बड़ी रेजर वॉयर नहीं कि यहां पानी स्टोर किया जा सके। यहां से पानी को सिर्फ डायवर्ट किया गया है और जो पानी पीछे से आया उसे ही आगे छोड़ा गया है। साथ ही ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने पर बड़ा फैसला लिया गया है। नदी में 1 लाख क्यूसिक पानी आ रहा है। वहीं लोगों को नदी के किनारे से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News