बोर्ड अध्यक्ष बोले, परीक्षाओं में नकल पर सिर्फ शिक्षक ही लगा सकते है लगाम

Tuesday, Jan 29, 2019 - 04:40 PM (IST)

मंडी(नीरज) :हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को सिर्फ शिक्षक ही रोक सकते हैं यह बात मंडी में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी ने एक कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। इससे पहले उन्होंने बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी में जिला के सरकारी स्कूलों के लगभग 250 मुख्यअध्यपकों के साथ एक बैठक की। इस बैठक के दौरान स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने नकल को रोकने के बारे में आवश्यक सुझाव भी दिए। प्रदेश शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में नकल रोकने का जो भरोसा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिक्षा बोर्ड और शिक्षकों पर जताया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि भारत में गुरु शिष्य की परंपरा काफी पुरानी है और शिक्षक ही है जो देश की भविष्य की दशा व दिशा तय करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होने कहा कि आगामी परीक्षाओं में नकल रोकने का मुख्य दायित्व स्कूल के शिक्षकों पर रहेगा। इसके साथ ही विभाग की तरफ से स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएगें व बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान विभिन्न उड़नदस्तों के माध्यम से नकल की रोकथाम के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि वे सभी जिलों का दौरा कर स्कूलों के मुख्य अध्यापकों से संवाद करेंगे व उनके आग्रह किया जाएगा कि वे अपने दायित्व का पालन करते हुए आगामी परीक्षाओं के दौरान नकल को रोकने में अपना योगदान दें। इस दौरान उनके साथ शिक्षा विभाग के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

kirti