पच्छाद भाजपा में नेता ही नाराज, एससी मोर्चा अध्यक्ष बालमुकंद ने दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 11:40 AM (IST)

सिरमौर (रवि तोमर) : हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की गृह पंचायत के दलित नेता व पच्छाद भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष बालमुकंद चैहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। काफी समय से नाराज चल रहे उक्त नेता ने मण्डल से लेकर प्रदेशाध्यक्ष तक अपना इस्तीफा भेज दिया है। पच्छाद भाजपा में भी शायद सबकुछ सही नहीं चल रहा है। सत्तासीन होते हुए भी कार्यकर्ता व नेता काफी हताश व निराश नजर आ रहे हैं। एससी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष बालमुकंद का इस्तीफा तो इसी की ओर इशारा करता है। वह अनदेखी से इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
भाजपा सरकार के समय वह पच्छाद बीडीसी अध्यक्ष भी रहे हैं। हालांकि बीच में कुछ समय के लिए वह कांग्रेस में चले गए थे लेकिन जब उनकी घर वापसी हुई तो पार्टी ने उन्हें एससी मोर्चा के अध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेवारी सौंपी थी। उन्होंने कहा कि ऐसा पद क्या करना जिसकी कहीं कोई पूछ न हो, इससे बेहतर है कि वह आम कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी से जुड़े रहें। बालमुकंद चैहान ने अपना इस्तीफा मण्डल अध्यक्ष के साथ साथ जिलाध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष को भी भेज दिया है। चैहान ने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे।