अर्की उपचुनाव में बीजेपी को बीजेपी ही करेगी हल्की : राणा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 05:14 PM (IST)

अर्की/सोलन : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, पंजाब के मंत्री व हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, विधायक कर्नल धनी राम शांडिल आदि दिग्गज नेताओं के टोले के साथ बतौर स्टार कैंपेनर अर्की पहुंचे। कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के कारण जनता के मनों में उबल रहा गुस्सा उपचुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी की जरूरतों के मुद्दे पर बीजेपी के नेता बगलें झांक रहे हैं। जबकि बीजेपी कार्यकर्ता गलत टिकट आबंटन को लेकर आक्रोश में हैं। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कर्मस्थली रही है और स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को सच्ची श्रद्धांजली देती हुई अर्की की जनता इस बार बीजेपी को यहां हल्की साबित करेगी। राणा ने कहा कि अर्की उपचुनाव में बढिया बात यह चल रही है कि बीजेपी का एक बड़ा खेमा गलत टिकट आबंटन के मामले पर पार्टी को सबक सिखाने की शपथ व सौगंध ले चुका है। जिसके चलते अर्की का उपचुनाव कांग्रेस के पक्ष में करीब-करीब एक तरफा होकर रह गया है। संजय अवस्थी की शराफत और सौम्यता जहां एक और बरबस ही आम आदमी को उन पर भरोसा करने को विवश कर देती है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी की आपसी बगावत बीजेपी के प्रत्याशी को चुनाव में उतरने से पहले ही डरा व हरा रही है। ऐसे में संजय अवस्थी का प्रचंड बहुमत से जीतना स्वाभाविक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News