Bilaspur: 4,555 अभ्यर्थियों में से मात्र 1142 महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण किया पुलिस भर्ती का ग्राऊंड टैस्ट

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 09:18 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): बिलासपुर के लुहणू मैदान में चल रही भर्ती सोमवार को संपन्न हो गई। खाकी पहनने का सपना साकार करने के लिए भर्ती में 4555 पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों ने पसीना बहाया लेकिन इस भर्ती में केवल 1142 महिला व पुरुष अभ्यर्थी ही ग्राऊंड टैस्ट उत्तीर्ण कर पाए। 20 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित भर्ती में पहले 2 दिन पुरुष अभ्यर्थियों ने खाकी पहनने के लिए पसीना बहाया। 20 फरवरी को 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन पहले दिन 1104 अभ्यर्थी मैदान पर पहुंचे जिसमें 855 अभ्यर्थी असफल रहे तथा मात्र 249 अभ्यर्थी उत्तीर्ण रहे। दूसरे दिन भी 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था लेकिन इस दिन 1105 अभ्यर्थी मैदान पर पहुंचे जिसमें से 314 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए जबकि 791 अनुत्तीर्ण रहे। तीसरे दिन भी 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें 951 अभ्यर्थी मैदान पर पहुंचे।

इनमें 192 अभ्यर्थी उत्तीर्ण और 759 अनुत्तीर्ण रहे। 23 फरवरी को 434 अभ्यर्थी बुलाए गए थे जिनमें से 211 ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इनमें से केवल 39 अभ्यर्थी उत्तीर्ण रहे जबकि 172 अनुत्तीर्ण रहे। इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में पुरुष वर्ग में 4934 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें 3371 अभ्यर्थी मैदान में पहुंचे। इनमें 794 अभ्यर्थी ग्राऊंड टैस्ट में सफल व 2577 असफल रहे। महिला वर्ग में 1066 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें 707 अभ्यर्थी मैदान में पहुंची। इनमें सें 231 सफल और 476 असफल रहीं। सोमवार को 911 अभ्यर्थियों को बुलाया गया जिसमें 477 मौके पर पहुंचे। इनमें से 117 उत्तीर्ण और 836 अनुत्तीर्ण रहे। ग्राऊंड टैस्ट उत्तीर्ण कर चुके सभी अभ्यर्थी अब अगली प्रक्रिया से गुजरना होगा। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि बिलासपुर आयोजित पुलिस भर्ती की ग्राऊंड टैस्ट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब शीघ्र ही आगामी प्रक्रिया में भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News