ट्रायल के तौर पर 11वीं और 12वीं के 132 छात्रों के दिया ONLINE टैस्ट

Thursday, Aug 29, 2019 - 11:52 AM (IST)

शिमला (प्रीति): समग्र शिक्षा अभियान ने 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के ऑनलाइन टैस्ट लेने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने पहले चरण में ट्रायल के तौर पर पूरे प्रदेश से 132 छात्रों के ऑनलाइन टैस्ट लिए हैं ताकि छात्र इस नई प्रणाली को जान सकें। इस दौरान विभाग ने छात्रों के 40-40 अंकों के साइंस स्ट्रीम के टैस्ट लिए हैं। अब विभाग अगले माह 100 से ज्यादा छात्रों का ऑनलाइन टैस्ट लेने जा रहा है। इसके लिए स्कूल प्रशासन की ओर से 4 जिलों से छात्रों की सूची भी विभाग को मिल गई है। सूत्रों की मानें तो छात्र इस ऑनलाइन टैस्ट में रुचि दिखा रहे हैं। ये टैस्ट उन्हीं स्कूलों के छात्रों के लिए जा रहे हैं, जहां कम्प्यूटर लैब उपलब्ध हैं।

आर्ट्स और कॉमर्स विषय के भी लिए जाएंगे टैस्ट

अभी विभाग 11वीं और 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के ही टैस्ट ले रहा है। इसके बाद आर्ट्स व कॉमर्स विषयों के भी ऑनलाइन टैस्ट लिए जाएंगे। इसके लिए एस.एस.ए. ने सभी स्कूलों से 11वीं और 12वीं क क्षा के छात्रों का डाटा भी मांगा है। इस दौरान स्कूलों को विषयवार छात्रों का डाटा भेजना होगा। इसमें पढ़ाई में अव्वल रहने वाले छात्रों की स्कूलों को अलग से सूची देने को कहा गया है। विभाग की मानें तो इस टैस्ट के लिए उक्त छात्रों को तवज्जो दी जाएगी। भविष्य में ये टैस्ट 50 नम्बरों का होगा। इसमें पहले 10 सवाल आसान होंगे। इसके बाद इस टैस्ट पेपर में मुश्किल सवाल डाले जाएंगे, जिन्हें छात्रों को ऑनलाइन हल करना होगा। विभाग की मानें तो इस पै्रक्टिस से छात्र ऑनलाइन पेपर देने में बेहतर बनेंगे। उन्हें भविष्य में ऑनलाइन पेपर देने में मुश्किलें नहीं आएंगी।

 

Edited By

Simpy Khanna