ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, शातिर के झांसे में आकर गंवाए 2.10 लाख

Friday, Oct 11, 2019 - 10:29 PM (IST)

शिमला: राजधानी में लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। हैरानी तो इस बात की है कि पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के बाद भी आए दिन लोगों को ठगी का शिकार बन रहे हैं। अब कसुम्पटी के रहने वाले एक युवक को नौकरी का झांसा देकर शातिर ने 2.10 लाख रुपए की चपत लगाई है। शोर्य सिंह नामक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे एक नंबर से कॉल आई थी तथा कॉल करने वाले ने उसे कहा था कि आपको करियर बिल्डर एजैंसी में नौकरी दी जाएगी लेकिन शर्त के मुताबिक उससे पहले 2 2.10 लाख रुपए मांगे गए।

पैसे मिलने के बाद कॉल नहीं उठा रहा शातिर

युवक भी नौकरी लेने के चक्कर में बहकावे में आ गया और शातिर को पैसे दे दिए। युवक का कहना है कि उसने ये पैसे शातिर द्वारा दिए गए अकाऊंट नंबर में डाले हैं। जब पैसे डाले तो उसके बाद उक्त शातिर ने कॉल ही नहीं उठाई। जब शातिर ने कॉल नहीं उठाई तभी उसे महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है। युवक ने उसके बाद थाना छोटा शिमला में मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिमला में ऑनलाइन ठगी के मामले रोजाना ही आ रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही शातिरों को पकड़ लिया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी शिमला दिनेश शर्मा ने की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन ठगी से बचें।

Vijay