महिला से ऑनलाइन ठगी, 10 रुपए का रिचार्ज करते ही खाते निकले 1.60 लाख रुपए

Wednesday, Apr 28, 2021 - 10:00 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी शहर में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से एक लाख 60 हजार 430 रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। महिला को शातिरों ने सिम बंद होने की बात कहकर इस ठगी को अंजाम दिया। पुलिस को दी शिकायत में मौलश्रीलता पत्नी ह्ररदेश कुमार शर्मा निवासी ठाकुरद्वारा तहसील सदर भ्यूली ने कहा कि उनकी बड़ी बहन हेमलता को एक कॉल आई कि आपकी सिम बंद हो रही है और अगर आप चाहती हैं कि सिम बंद न हो तो इसके लिए एक लिंक सैंड किया है जिसमें 10 रुपए का रीचार्ज करें।

जैसे ही महिला ने 10 रुपए का रीचार्ज किया उसके थोड़ी देर बाद 3 बार उनके एसबीआई के अकाऊंट से एक लाख 60 हजार 430 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई तथा अकाऊंट को बंद करवाया गया। एडीशनल एसपी आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी फोन कॉल पर अपनी कोई जानकारी न दें।

Content Writer

Vijay