ओंकार चंद शर्मा का फिर बदला विभाग, हरबंस सिंह ब्रसकॉन को CM के विशेष सचिव का जिम्मा

Friday, Jul 23, 2021 - 09:09 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों में एक ओंकार चंद शर्मा के विभागों को बदले जाने का क्रम जारी है। उनका एक माह के भीतर तीसरा तबादला किया गया है। मौजूदा समय में उनको प्रधान सचिव आयुर्वेद विभाग से बदलकर जनजातीय विकास विभाग में भेजा गया है। उन्हें तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार ओंकार चंद शर्मा ने आयुर्वेद विभाग में लंबे समय से डेरा जमाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था, जिस कारण संभवत: उनके विभाग को बदला गया है।

इसके अलावा सरकार ने निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रसकॉन को अब मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। इस तरह उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में पद का दायित्व सौंपा गया है।

वहीं तकनीकी शिक्षा, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी कृषि के सचिव डॉ. अजय कुमार शर्मा को अब प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, पशुपालन लगाया गया है। उन्हें आयुर्वेद का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है।

Content Writer

Vijay