गृहणियों को अभी और रुलाएगा प्याज, शिमला में 140 रुपए किलो पहुंचे दाम

Friday, Dec 20, 2019 - 12:35 PM (IST)

शिमला: देश में लगातार प्याज के बढ़ते दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। प्याज की बढ़ती कीमतों ने गृहणियों के आंसू निकाल दिए हैं। बता दें कि सरकार की नाक के नीचे राजधानी शिमला में भी प्याज के दाम ने सारे रिकार्ड तोड़े हैं। तीन दिन के भीतर प्याज के दामों में 40 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। शिमला में प्याज 140 रुपए जबकि बिलासपुर और कांगड़ा में 90 और ऊना में 110 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है।

सरकार ने डिपुओं में 70 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचने का फैसला लिया था। लेकिन अभी तक डिपुओं में प्याज की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। वहीं चंबा शहर की सब्जी मंडी में सरकारी रेट लिस्ट में प्याज के दाम 70 रुपए किलो हैं जबकि दुकानदार 100 रुपए में बेच रहे हैं। रेट लिस्ट के आधार पर ग्राहक सब्जी विक्रेताओं से उलझ रहे हैं। दुकानदार तर्क दे रहे हैं कि दाम बढ़े हैं, लेकिन यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है।

 

kirti