प्याज के बढ़ते दामों पर जयराम के बेतुके बोल, कहा- नवरात्र में ना खाएं Onion

Monday, Sep 30, 2019 - 03:57 PM (IST)

शिमला: महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। जहां गरीब दाल-रोटी से मोहताज हो रहा है, वहीं प्याज के बढ़ते भावों ने बगैर काटे उनकी आंखों में आंसू ला दिए हैं। जहां आए दिन प्याज के दामों इजाफा हो रहा है। हर घर में महंगे प्याज के लिए आंसू रोए जा रहे है। वहीं इसी बीच जयराम ठाकुर ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए एक बयान दिया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आजकल नवरात्र हैं और दूसरी ओर प्याज कई स्थानों पर 80 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। लेकिन हिमाचल में प्याज की कीमत 60 तक पहुंच गई है। इस दौरान उन्होंने महगाई व नवरात्र के चलते लोगों को सलाह दी है कि वह प्याज न ही खाए तो अच्छा है।
 

kirti