नवोदय प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे एक तिहाई छात्र

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 06:46 PM (IST)

संगड़ाह : जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा शनिवार को आयोजित छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में संगड़ाह व नौहराधार में करीब एक तिहाई छात्र अनुपस्थित रहे। पिछले दो वर्षों की तरह इस सत्र में भी सिरमौर जिला के शिक्षा खंड संगड़ाह, ददाहू व नौहराधार के छात्रों को उनके होम ब्लॉक की बजाय अल्फाबेटिकली सेंटर दिए गए। सेंटर एक्सचेंज होने के चलते यहां छात्रों को बसों की कमी के चलते  कड़ाके की ठंड में 40 से 50 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करने की परेशानी झेलनी पड़ी। कोरोना काल के चलते यह प्रवेश परीक्षा करीब छः माह लेट हुई। आदर्श विद्यालय संगड़ाह में मौजूद परिक्षा केंद्र में कुल 126 में से मात्र 76 छात्र परीक्षा देने पहुंचे, जबकि नौहराधार में 400 में से महज 271 विद्यार्थियों ने उक्त परीक्षा दी।

परीक्षा देने आए विभिन्न स्कूलों के बच्चों की थर्मल स्केनिंग की गई तथा पाठशाला परिसर के सभी कमरों को सेनेटाइज किया गया। परीक्षा कोर्डिनेटर द्वारा सभी बच्चों व अभिभावकों को जरूरी निर्देश दिए जाने के बाद बच्चों को ठीक 11 बजे परीक्षा केंद्र में बिठाया गया। बाद दोपहर डेढ़ बजे निर्धारित समय पर उक्त परीक्षा संपन्न हुई। नवोदय विद्यालय के संबंधित अधिकारियों व परीक्षा संचालकों के अनुसार जेएनवी द्वारा पूरे देश के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार कम्प्यूटराईज्ड ढंग से अल्फाबेटिकली सेंटर निर्धारित किए जाते हैं। नौहराधार सेंटर के संयोजक सुरेंद्र पुंडीर ने कुल 271 व संगड़ाह केंद्र के संयोजक प्रवीण कुमार ने 76 छात्रों की उपस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि, सेंटर जेएनवी मेनेजमेंट द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News