Kangra: टडल एरिया में कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौ/त, दूसरा घायल

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:47 PM (IST)

नूरपुर (राकेश): बीती रात नूरपुर क्षेत्र के गांव टडल एरिया में आमने-सामने एक कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति घायल हो गए। जिनको मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा सिविल नागरिक अस्पताल नूरपुर में उपचार के लिए भेजा गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने इस मामले की सूचना नूरपुर पुलिस को दी।

नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि इस मामले में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति चंद्रप्रकाश पुत्र रोशन लाल निवासी सोयला (जोंटा) (19) वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई तथा दूसरा सवार लक्ष्मण पुत्र विजय कुमार निवासी खजिया ( खेल) (18) जो इस हादसे में घायल हुआ है, अभी उपचाराधीन है। यह दुर्घटना बीती रात 7:30 और 8:00 बजे के बीच की है। कार चालक रक्षपाल सिंह पुत्र मगधर सिंह निवासी जोंटा जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News