शिमला के ठियोग में चल रहा वन माफ़िया राज, सरकार कसे नकेल : राकेश सिंघा

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 03:43 PM (IST)

शिमला (योगराज) : शिमला जिला के ठियोग के सरोग के क्यारी गांव के वन भूमि में हो रहे अवैध वन कटान को लेकर स्थानीय जनता में बड़ा आक्रोश है। इन जंगलों पर स्थानीय जनता के हक है। लेकिन सरकारी तंत्र की मिलीभगत व भ्रष्टाचार के चलते बाहरी लोग जमीनों पर कब्ज़ा कर सैंकड़ो पेड़ काट रहे है। मामले को लेकर विधायक राकेश सिंघा ने कहा है कि यदि सरकार इसके खि़लाफ़ जल्द कार्यवाही नहीं करती है तो इसके खि़लाफ़ स्थानीय जनता गुड़िया न्याय मंच की तर्ज़ पर आंदोलन खड़ा करेगी। जरूरत पड़ेगी तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। 
PunjabKesari
ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने शिमला में पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि गैर कानूनी तरीके से जंगलों में कटान हो रहा है। पौधरोपण की आड़ में पेड़ काटने के साथ जंगल जलाए गए हैं। ये हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना है। सिंघा ने कहा कि जुलाई माह में स्थानीय लोगों के माध्यम से डीएफओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा और मांग उठाई जाएगी कि कोर्ट के आदेशों की अवहेलना के चलते पूरे क्षेत्र को सीज किया जाए व मामले की जांच की जाए। जब तक जांच पूरी नही होती वहां पर चल रही तमाम गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सैंकड़ों पेड़ अवैध तरीके से काटे गए हैं और वन भूमि पर आग लगा दी गई है। इसके पीछे सरकार का भी प्रभावशाली व्यक्ति को संरक्षण है तभी इतनी बड़ी घटना हुई है। मामले को लेकर हाई कोर्ट ने दिसंबर में आदेश दिए थे कि भुमि पर केवल सेब के पेड़ लग सकते थे लेकिन आदेशों की पालना नहीं हुई। इसलिए ठियोग के लोगों ने जुलाई के पहले सप्ताह में सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है। भूमि को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन जमीन के मालिक ने इस दौरान जमीन को बेच दिया जो कि गैर कानूनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News