किन्नौर में एक फुट, लाहौल-स्पीति में डेढ़ फुट बर्फबारी

Friday, Mar 27, 2020 - 09:41 PM (IST)

रिकांगपिओ (विशेषर नेगी): हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला और लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार प्रात: से बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। किन्नौर के सांगला घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल छितकुल में अब तक करीब एक फुट बर्फबारी हुई जबकि लाहौल-स्पीति जिला के काजा में डेढ़ फुट बर्फबारी हुई है। इसी तरह आसरंग में 6 इंच, रकच्छम में 3 इंच, कल्पा व रोघी में 4 इंच के करीब बर्फबारी हो चुकी है।

बर्फबारी के कारण छितकुल व रकच्छम के बीच वाहनों क आवाजाही भी पूरी तरह ठप्प है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में शुक्रवार प्रात: से ही तेज बारिश हो रही है। समूचे किन्नौर और लाहौल-स्पीति में कफ्र्यू के चलते जहा वाहनों की पहिए थमे हुए हैं, वही इंद्र देव का भी समर्थन मिलने से पूरे जिले में सन्नाटा छाया हुआ है।

Vijay