हिमाचल में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, 27 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

Thursday, Mar 16, 2023 - 11:23 PM (IST)

शिमला (संतोष): कोरोना अब प्रदेश में धीरे-धीरे न केवल फैलता जा रहा है, अपितु इससे मृत्यु के मामले भी बढऩे लगे हैं। वीरवार को एक बार फिर से कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हुई है और 27 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब 133 हो गई है। प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले को छोड़कर अन्य 11 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस चल रहे हैं, जिनमें से सबसे अधिक सोलन जिले में 42 मामले शामिल हैं। वीरवार को 621 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के 448, आरटीपीसीआर के 172 और ट्रू नॉट का 1 सैंपल शामिल रहा, जिसमें से 594 नैगेटिव पाए गए। 

कोविड से मंडी जिले में 70 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। इनमें सीवर कोविड-19 की बीमारी पाई गई और अचानक काॢडयक अरैस्ट हुआ है। नए आए 27 मामलों में से सोलन में सर्वाधिक 8, हमीरपुर में 5, मंडी में 4, शिमला व कांगड़ा में 3-3, चम्बा में 2 तथा किन्नौर व सिरमौर में 1-1 मामला शामिल है। एक्टिव चल रहे 133 मामलों में से सोलन में 42, कांगड़ा में 25, मंडी में 19, हमीरपुर व शिमला में 14-14, चम्बा में 6, किन्नौर में 5, कुल्लू में 3, बिलासपुर व सिरमौर में 2-2 तथा ऊना में 1 मामला शामिल है। 

प्रदेश में कोरोना से हुईं 4,194 मौतों में से बिलासपुर में 97, चम्बा में 179, हमीरपुर में 333, कांगड़ा में 1,266, किन्नौर में 41, कुल्लू में 164, लाहौल-स्पीति में 18, मंडी में 516, शिमला में 729, सिरमौर में 227, सोलन में 341 व ऊना में 283 शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जहां सभी जिलों के मुखियों को कोरोना से बचाव के लिए सभी उपाय बरतने के निर्देश दिए हैं, वहीं लोगों को कोरोना नियमों की अनुपालनर करने का आग्रह किया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay