कांगड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 9 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 10:31 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): कांगड़ा जिला में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई। मरीज चंडीगढ़ पीजीआई में उपचाराधीन था तथा वहीं पर कोरोना संक्रमित पाया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि ज्वाली के घारजरोट का 48 वर्षीय व्यक्ति जोकि ब्रेन की गंभीर बीमारी से ग्रस्त था उसका उपचार चंडीगढ़ में चला था तथा मरीज वहीं पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने बताया कि मरीज को होम आइसोलेट किया गया था। मरीज की तबीयत खराब होने पर उसको धर्मशाला कोविड केयर अस्पताल शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन एम्बुलैंस के पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई।

वहीं जिला में 9 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि थुरल का 50 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां का 17 साल का लड़का, धर्मशाला जवाहरनगर का 56 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के सस्सर की 27 वर्षीय युवती, पालमपुर के लोहना का 62 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ के पठार की 20 वर्षीय युवती के अलावा बासा का 24 वर्षीय युवक तथा 53 व 74 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 35 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में अब तक कोरोना के कुल 8017 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 190 एक्टिव हैं। वहीं अब तक 7632 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं जबकि 195 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News