हिमाचल में कोरोना से एक की मौत, 31 प्रशिक्षु नर्सों समेत 84 नए संक्रिमत मरीज

Wednesday, Feb 10, 2021 - 11:08 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मंडी जिला के बल्द्वाड़ा की 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना के 84 नए मामले आने के बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बुधवार को सबसे अधिक 34 मामले कांगडा जिला में सामने आए हैं, जिनमें नर्सिंग कॉलेज पालमपुर की 31 प्रशिक्षु नर्सें भी शामिल हैं। इसके अलावा ऊना के 14, मंडी के 11, शिमला के 7, चम्बा के 6, सिरमौर के 5, बिलासपुर के 4, कुल्लू के 2 व सोलन का 1 मामला पॉजिटिव पाया गया है। बुधवार को प्रदेश में 49 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।  प्रदेश में अब कोरोना के 489 एक्टिव केस हो गए हैं।

Content Writer

Vijay