सिरमौर में कोरोना से 50 वर्षीय व्यक्ति मौत, 38 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 09:44 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला सिरमौर में कोरोना कहर जारी है। कोरोना संक्रमण से मंगलवार को एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया है। जिले में दो दिन के भीतर मरने वालों का आंकड़ा तीन हो गया है। मंगलवार को पांवटा के मटकमाजरी निवासी 50 वर्षीय पदम सिंह की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई। सोमवार को भी पांवटा से ही 2 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा था।  सीएमओ डॉ. केके पराशर ने इस बात की पुष्टि की है। जिले में कोरोना से मरने वालों  का आंकड़ा 50 से ऊपर चला गया है। इनमें से करीब 36 मामले यहां दर्ज हैं जबकि शेष अन्य स्थानों पर दर्ज हुए हैं।

वहीं जिला में मंगलवार को 38 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 30 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात भी दी। पॉजिटिव पाए गए लोगों में पांवटा के 23 व नाहन के 10 लोग शामिल हैं जबकि शेष 5 मामले रैपिड एंटीजन टैस्ट से मिली रिपोर्ट के हैं।  जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. आरके परू थी ने इस बात की पुष्टि है। उन्होंने कहा कि संक्र मण से बचने के लिए मास्क का घर से बाहर निकलने पर नियमित प्रयोग करें। डीसी ने कहा कि ऐसे मामले संज्ञान में आ रहे हैं कि संक्रमण के बाद परिवार के अन्य सदस्य खुद को अपने घरों में आइसोलेट नहीं कर रहे हैं जोकि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन तो है ही साथ-साथ अन्य लोगों के लिए घातक भी है। सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखें तथा संक्रमित के परिजनों को भी तत्काल आइसोलेट करें । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News