मंडी में बिलासपुर के व्यक्ति की कोरोना से मौत, 29 मामले पॉजिटिव

Sunday, Dec 27, 2020 - 08:48 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बिलासपुर के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई, जबकि मंडी जिला में 29 मामले कोरोना संक्रमण के पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 2 और 27 मामले आरटी-पीसीआर में सामने आए हैं। रविवार को 174 लोग रिकवर हुए और ठीक होने वाले लोगों की प्रतिशतता 91 प्रतिशत रही। जानकारी के अनुसार नेरचौक मेडिकल कॉलेज में घुमारवीं तहसील के रहने वाले 79 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। उक्त मरीज को 14 दिसम्बर को मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था। 13 दिन बाद उसने यहां अंतिम सांस ली।

रविवार को मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा, जलपेहड़, बसाही, हराबाग, जिमजिमा व मढोखर से कोरोना के 9 मामले, सुंदरनगर के फिल्डू, महादेव व हरिपुर से 5 मामले, बल्द्वाड़ा से 1, मंडी शहर के तलयाहड़, लोअर खकै र व मंदिर टांडा लोहारा से 6 और 2 मामले रैट से संक्रमण के आए हैं। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि रविवार को 29 मामले कोरोना संक्रमण के आए हैं जबकि 174 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी 32 के करीब लोग उपचाराधीन हैं जबकि बीबीएमबी में 1 मरीज को रखा गया है।

Vijay