मंडी में नबाही पंचायत के पूर्व उपप्रधान की कोरोना से मौत, 27 लोग संक्रमित

Wednesday, Dec 30, 2020 - 09:42 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन सरकाघाट उपमंडल की नबाही पंचायत के पूर्व उपप्रधान की मौत हो गई। संक्रमित पाए जाने के बाद वे 12 दिसम्बर से नेरचौक मैडीकल कॉलेज में उपचाराधीन थे और बुधवार प्रात: उनकी मौत हो गई। इधर 2 दिन की राहत के बाद मंडी जिला कोरोना के सक्रिय मामलों में एक बार फिर पहले स्थान पर आ गया है। 2 दिनों से सोलन जिला सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर बना हुआ था।

वहीं बुधवार को मंडलायुक्त मंडी की पत्नी व बेटे समेत 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 6 लोग आर ए टी से पॉजिटिव आए हैं। मंडलायुक्त मंडी भी कुछ माह पहले कोरोना की चपेट में आए थे। अब उनकी पत्नी व बेटा संक्रमित पाया गया है। आईआईटी मंडी के 2 कर्मी भी कोरोना की चपेट में आए हैं। बल्ह हलके चुवाड़ी में 3, भ्यारटा में 2, कोट व भंगरोटू में 1-1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर व पद्धर में 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने जिला में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आज 47 संक्रमित रिकवर भी हुए हैं।

Vijay