हिमाचल में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, सह प्रभारी व शिक्षा मंत्री समेत 1988 नए कोरोना मरीज, एक की मौत

Friday, Jan 14, 2022 - 11:06 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, सह-प्रभारी संजय टंडन, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, अधिकारियों व डाॅक्टर सहित 1988 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से सोलन जिले में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले शिमला जिला में आए हैं। यहां 584 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस दौरान प्रदेश सचिवालय, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, आईजीएमसी में डाॅक्टर, अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। आईजीएमसी के एमएस व उनका पूरा स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आया है। इसके अलावा आईजीएमसी के कई विभागों में डाॅक्टर व एसआरएल लैब में कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। सचिवालय के भी कई विभागों में अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उधर, कांगड़ा जिला में एसपी व 13 पर्यटकों सहित 220 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 71, चम्बा में 83, हमीरपुर में 73, किन्नौर में 22, कुल्लू में 45, मंडी में 143, सिरमौर में 173, सोलन में 364 व ऊना जिले में 210 मामले सामने आए हैं। इन मामलों के आने से प्रदेेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 240343 पहुंच गया है। हालांकि 226892 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के सक्रिय 9529 मामले हैं। अभी तक कोरोना के कारण प्रदेश में 3872 लोगों ने दम तोड़ा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay