हिमाचल में कोरोना से 70 वर्षीय महिला की मौत, 166 नए संक्रमित मरीज आए सामने

Sunday, Oct 25, 2020 - 11:31 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को आईजीएमसी में फिर कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है। यह 70 वर्षीय महिला गानवी (रामपुर) की रहने वाली थी। महिला को उपचार के लिए 24 अक्तूबर को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था लेकिन रविवार को महिला ने दम तोड़ दिया। महिला कोरोना के साथ निमोनिया से भी ग्रस्त थी। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 166 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में कुल्लू के 35, मंडी के 32,  शिमला के 24, सोलन के 17, कांगड़ा के 15, सिरमौर व हमीरपुर के 9-9, बिलासपुर के 8, ऊना व किन्नौर जिला के 6-6, चम्बा के 5 लोग शामिल हैं। वहीं प्रदेश में 272 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें मंडी के 99, शिमला के 57, सोलन के 39, चम्बा के 21, कांगड़ा के 19, सिरमौर के 17,  बिलासपुर के 13, ऊना के 6 और एक व्यक्ति किन्नौर का शामिल है।

शिमला जिला में 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रकितों में संजौली के 2, छोटा शिमला के 2, टूटीकंडी का 1, नेरवा का 1, विकासनगर का 1, जुब्बल कोटाखाई का 1, गंज बाजार का 1, कलस्टन के 2, आईजीएमसी के 2,  मिडिल बाजार का 1, लोअर बाजार का 1, रामनगर का 1, ठियोग के 3, रोहड़ू का 1, मशोबरा का 1, चिडग़ांव का 1 व शिमला में रहने वाला कुल्लू का एक व्यक्ति शामिल है। सोलन जिला में 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें बद्दी के 2, नालागढ़ का 1, अर्की ब्लॉक के 4, धर्मपुर कसौली के 3, रामशहर का 1 व 6 मामले अन्य जगहों से शामिल हैं। इनमें आईएलआई के 2, डायरैक्ट कॉन्टैक्ट के 7, एंटीनेटल केस 1 व 1 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल है।                               

सिरमौर जिला में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव सामने आए हैं इनमें माजरा से 57 वर्षीय महिला, मेलियों माजरा से 44 वर्षीय महिला, मिश्रवाला पांवटा साहिब की 38 वर्षीय महिला, कमरऊ शिलाई की 26 वर्षीय महिला, शिलाई की 23 वर्षीय महिला, हुडा क्लीनिक पांवटा साहिब के पास से 26 वर्षीय पुरुष, डैंटल कॉलेज के कुंजा मतरालियों के समीप से 30 वर्षीय पुरुष, अंबोया पांवटा साहिब से 49 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-6 पांवटा साहिब से 31 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

हमीरपुर जिला में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें हमीरपुर का 55 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के निकटवर्ती गांव चौकी जम्वाला का 31 वर्षीय व्यक्ति, गारली में कार्यरत 51 वर्षीय महिला, भोरंज में कार्यरत 34 वर्षीय व्यक्ति, डिडवीं क्षेत्र के गांव ककडिय़ाणा के 68 और 60 वर्षीय व्यक्ति तथा भोरंज के गांव रोपड़ी का 28 वर्षीय व्यक्ति शामिल, 53 वर्षीय महिला व बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के दधोल क्षेत्र के गांव सैनरा जरोड़ा के 57 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

बिलासपुर जिला में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सदर उपमंडल के तहत एसीसी कालोनी बरमाणा से 39 वर्षीय व्यक्ति, 29 वर्षीय व्यक्ति व 46 वर्षीय व्यक्ति, घुमारवीं उपंमडल के तहत बम्म गांव से 58 वर्षीय व्यक्ति, तलवाड़ गांव से 57 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय बिलासपुर में कार्यरत 31 वर्षीय महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा फ्लू ओपीडी में कोटलू ब्रह्मणा के 49 व 23 वर्षीय 2 लोग पॉजिटिव आए हैं।

किन्नौर जिला में 6 मामले सामने आए हैं। इनमें रिकांगपिओ से एक महिला व 2 व्यक्ति,  निचार से 2 व्यक्ति व अरसंग गांव की एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। ऊना जिला में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें बड़सर निवासी 60 व 21 वर्षीय पुरुष, नंगल कलां निवासी 21 वर्षीय युवक, थानाकलां निवासी 44 वर्षीय पुरुष शामिल है जबकि 2 लोग घनारी तहसील के बड़ोह गांव के वार्ड नंबर-2 के 58 वर्षीय महिला व 31 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। चम्बा जिला में कोरोना 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें चम्बा शहर के मोहल्ला कसाकड़ा की 52 वर्षीय महिला, मोहल्ला धड़ोग की 51 वर्षीय महिला, गांव घोल्टी के 68 वर्षीय व्यक्ति, गांव खलेड़ की 32 वर्षीय युवती और भरमौर गांव की 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Vijay