हिमाचल में कोरोना से एक की मौत, 35 प्रक्षिशु नर्सों सहित 138 नए पॉजिटिव

Tuesday, Mar 16, 2021 - 11:42 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों व पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। कोरोना से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह 85 वर्षीय व्यक्ति जिला मंडी का रहने वाला था। वहीं प्रदेश में मंगलवार को ऊना के हरोली क्षेत्र के एक नर्सिंग संस्थान में 35 प्रशिक्षु नर्सों सहित प्रदेश में कोरोना के नए 138 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 4, चम्बा के 2, कांगड़ा के 14, कुल्लू के 3, मंडी के 4, शिमला के 30, सिरमौर के 2, सोलन के 7 व ऊना के 72 मरीज शामिल हैं। नर्सिंग संस्थान में रशिक्षु नर्सों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। यहां पर बीते दिन भी कुछ नर्सें पॉजिटिव पाई गई थीं। प्रदेश में एक दिन में 55 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।

अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59,887 पहुंच गया है। वर्तमान में 837 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं 58,037 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वहीं 1 मरीज ऐसा है, जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चला गया है। प्रदेश में अभी तक कुल 11,68,225 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 11,07,558 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 6620 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 5735 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 798 की रिपोर्ट आना बाकी है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब 998 पहुंच गया है।

Content Writer

Vijay