Sirmaur: पच्छाद में 351 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, काेर्ट ने रिमांड पर भेजा
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 08:25 PM (IST)

नाहन (आशु): सिरमौर जिले में पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने 351 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पच्छाद पुलिस की एक टीम नारग क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि आंजी गांव का रहने वाला विजय अत्री दाड़ो देवरिया की ओर से पैदल अपने घर की तरफ आ रहा है और उसके पास चरस है, जिसे वह ग्राहकों को बेचने की फिराक में है। इस पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी की। कुछ समय बाद जब संदिग्ध व्यक्ति मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 351 ग्राम चरस बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी विजय अत्री को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पुलिस थाना पच्छाद में मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 13 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह चरस कहां से लाई गई थी और इस नैटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।