एसआईयू टीम ने घर पर मारा छापा, 764 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 09:12 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): बिलासपुर जिला में चरस सहित अन्य नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ  छेड़ी मुहिम के तहत रविवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस की की एसआईयू टीम ने एक घर में दबिश देकर 764 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने सुई सुराहड़ के गांव बठोह निवासी कमल देव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध बरमाणा थाना में मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के पुलिस की एसआईयू की टीम ने सूत्रों की पुख्ता सूचना के आधार बठोह गांव में कमल देव के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर से 764 ग्राम चरस बरामद की गई। एसआईयू की टीम में मुख्य आरक्षी अनिल शर्मा, आरक्षी मनीष ठाकुर व आरक्षी राजेश ठाकुर शामिल रहे।

एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि एसआईयू की टीम ने बठोह गांव मेंएक व्यक्ति के घर से चरस बरामद की है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News