पुलिस नाके पर चरस सहित एक गिरफ्तार, 4 दिन के रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 07:54 PM (IST)

चम्बा: बीते वीरवार की रात सदर पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान एक व्यक्ति को चरस के साथ दबोचा गया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना चम्बा में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सदर पुलिस को लंबे समय बाद चरस पकडऩे में सफलता हासिल हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना प्रभारी एस.आई. किशन कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने वीरवार की रात करीब साढ़े 9 बजे जुकयाणी नाला पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे में पैदल चला आ रहा था। जैसे ही उसकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो वह संदिग्ध हरकतें करने लगा। मौके पर मुस्तैद पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उसे तुरंत दबोच लिया।

आरोपी से बरामद हुई 474 ग्राम चरस 
पुलिस ने जब संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 474 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान यासीन पुत्र एसमदीन निवासी गांव सिमरा डाकघर टिकरी तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा डा. विरेंद्र तोमर ने की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News