Breaking : डेढ़ माह के बच्चे की PGI में मौत, मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 08:24 PM (IST)

नाहन (प्रेम वर्मा): डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से रैफर किए गए मासूम बच्चे की चंडीगढ़ के पीजीआई में मौत हो गई है। महज डेढ़ माह का यह बच्चा मौत के बाद कोरोना पाजीटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुरला क्षेत्र से 2-3 दिन पहले एक डेढ़ महीने के बच्चे को तबीयत खराब होने के कारण नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां से उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह बच्चा गुज्जर परिवार से संबंध रखता है। प्रोटोकॉल के अनुसार बच्चे की मौत के बाद उसका कोरोना का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। जानकारी यह भी मिल रही है कि बच्चे का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में किया जाएगा। मामले की पुष्टि सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News