सोमवार को मंडी और चंबा में खुला खाता, आए कुल 11 नए मामले

Monday, Jul 27, 2020 - 11:38 AM (IST)

मंडी/चंबा : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले अब दो हजार के पार हो चुके हैं। वहीं प्रतिदिन बड़ी संख्या में मामले भी सामने आ रहे हैं। वहीं अब सोमवार को भी मंडी और चंबा में 11 मामले सामने आ चुके हैं। मंडी जिले में सोमवार को आठ कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। उनमें एक ही परिवार के तीन लोग है। इनमें नाना और 8 और 11 साल के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। नेरचौक् मेडिक्ल कॉलेज के तीन सफाई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंडी अस्पताल का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पॉजिटिव है। वहीं एक मंडी अस्पताल की नर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर चंबा में 47 वर्षीय पुरूष है, जो कि राजस्थान से आए हैं। 70 वर्षीय महिला है, जालंधर से आई थी। 2 साल का एक बच्चा है। तीनों ही होम क्वारंटाइन के मामले हैं। चंबा में अब एक्टिव केस की संख्या 25 और कुल केस का आंकड़ा 96 हो गया है। 
 

Edited By

prashant sharma