Chamba: बग्गी स्कूल में ओलिंपियाड और टैलेंट हंट शो का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 05:08 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बग्गी में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान और लोटस ईको क्लब के सहयोग से विज्ञान और गणित के क्षेत्रों में छात्रों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए एक ओलिंपियाड और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्रों ने न केवल अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया, बल्कि पेटिंग, कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कार्यशील मॉडल की प्रदर्शनी ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया, जहां छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार का अद्वितीय उदाहरण पेश किया।

कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण पर एक विशेष प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता और समझ को दर्शाया। कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य चमन लाल, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान और लोटस ईको क्लब प्रभारी रवि कान्त, व्यावसायिक संकाय के अमित ठाकुर, प्रवीन शम्मी, राशि ठाकुर सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News