ऊना में वृद्ध ने खाया जहर, मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 06:47 PM (IST)

ऊना : ऊना में एक वृद्ध व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना बंगाणा के तहत हटली में 56 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र कौर पत्नी दलजीत सिंह निवासी हटली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हटली निवासी सुरेंद्र कौर ने बुध-वीर की रात गलती से नशीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगडने पर परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News