यहां पर सम्मानित किए नए मतदाता को पंजीकृत करने वाले अधिकारी

Monday, Jan 25, 2021 - 05:20 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर डीसी कार्यालय मंडी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त संजय कुमार उपस्थित हुए। इस मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, बूथ स्तर के अधिकारियों, नए मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में मतदान की शपथ दिलाई और सहायक आयुक्त ने इस अवसर पर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण-2021 में पंजीकृत 25 नए मतदाताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए।
कार्यक्रम में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण 2021 में सर्वाधिक 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं को पंजीकृत करने वाले नाचन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र नांडी के बूथ स्तर अधिकारी बृज लाल, टीजीटी राजकीय उच्च पाठशाला नांडी, तहसीलदार गोहर तथा सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र भरगांव की बूथ स्तर अधिकारी रुकमणी देवी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहायक आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं लिए ई-वोटर कार्ड की सुविधा के प्रदान की है। मतदाता एनवीएसपी पोर्टल वोटर हेल्पलाईन से ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभी 25 जनवरी से 31 जनवरी तक मतदाता सूची में पुनरीक्षण 2021 में नव पंजीकृत मतदाता इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके बाद पहली फरवरी से सभी मतदाता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

 

 

Rajneesh Himalian