फेसबुक पर शिक्षा मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Friday, May 29, 2020 - 12:15 PM (IST)

शिमला : एक फेसबुक पेज पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामल यह है कि फेसबुक पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ आपत्त्िजनक टिप्पणी कर उनकी छवि को बिगाड़ने के आरोप को लेकर राजधानी शिमला में मामला दर्ज किया गया है। शिक्षा मंत्री के ओएसडी ममराज पुंढीर की तहरीर पर छोटा शिमला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 465, 469 व 67 आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी परवीन ठाकुर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। 

पुलिस के अनुसार ममराज पुंढीर ने शिकायत में कहा है कि मनोज ने 27 मई तथा राकेश मन्डोत्रा व राकेश जिन्टा ने 28 मई को अपनी फेसबुक में शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ झूठी व आपत्तिजनक समाचार पत्र की खबर को अपलोड किया है कि मंत्री ने अपने सियासी रसूख के चलते केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में अपने एक करीबी को प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया है। इसे लेकर सोशल मीडिया में मंत्री के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर उनकी बेदाग छवि को धूमिल किया जा रहा है। उधर, एसपी शिमला ओमा पति जंबाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
 

Edited By

prashant sharma