नर्सिंग कोर्सों की प्रवेश परीक्षा आज, 3500 उम्मीदवार देंगे इम्तिहान

Wednesday, Oct 21, 2020 - 12:16 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाएं बुधवार को प्रदेशभर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तैयारियां कर ली हैं। यह प्रवेश परीक्षा 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा सुबह 11 से 1.30 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा में करीब 3500 उम्मीदवार बैठेंगे। बीएससी नर्सिंग कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए हैं जबकि एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए 5 और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। नर्सिंग कोर्सों की प्रवेश परीक्षाएं कोविड-19 से बचाव के लिए तय गाइडलाइंस के अनुसार होंगी।

Vijay