नूरपुर बस हादसे पर HC में हुई सुनवाई, सरकार से 2 हफ्ते में मांगा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 04:01 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के कांगड़ा जिले के नूरपुर में हुए स्कूल बस हादसे पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 1 मई को होगी। इससे पहले कोर्ट ने नूरपुर हादसे पर सरकार व स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने हादसे का संज्ञान लेते हुए सरकार को आदेश दिया था कि वह घायलों को हरसंभव स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाए।


कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने इस मामले में पूर्व महाधिवक्ता श्रवण डोगरा को एमिक्स क्यूरी नियुक्त किया। साथ ही उन्हें सुझाव देने को कहा कि ऐसे दर्दनाक हादसे फिर कभी न हो। उल्लेखनीय है कि नूरपुर के वजीर रामसिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल बस गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें 24 बच्चों सहित 28 की मौत हो गई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News