नूरपुर बस हादसा: पीड़ितों को ढांढस बंधाने ख्वाड़ा पहुंचे वीरभद्र, घायलों से भी मिले (Video)

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 01:48 PM (IST)

नूरपुर (भूषण): नूरपुर हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों से मिलने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शुक्रवार को उनके घर पहुंचे। वहीं उन्होंने घायलों का पठानकोट स्थित अमनदीप अस्पताल में हाल-चाल भी पूछा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और अन्य नेता भी मौजूद रहे। 
PunjabKesari

इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का जायजा भी लिया। जायजा लेने के बाद वह सीधे ख्वाड़ा गांव में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर गए। बताया जाता है कि जब वीरभद्र पीड़ितों को ढांढस बंधा रहे थे तो वह भी भावुक हो गए। इस दौरान वीरभद्र ने कहा कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। वह उनका हर तरफ से ध्यान रखेगी और उनको किसी सुविधाओं में कोई कमी न हो इस बात का भी ख्याल रखेगी। 
PunjabKesari

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जहां पर यह हादसा हुआ है वहां पर क्रैश बैरियर लगाने की जरूरत है। वे सरकार से आग्रह करेंगे कि यहां पर क्रैश बैरियर लगाए जाएं। इसके अलावा जहां से सड़क चौड़ी हो सकती है वहां पर इसे चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों की बसों की मेंटेनेंस भी होनी जरीरी है, यह काम शिक्षा विभाग का है। उन्हें इस पर नजर रखनी चाहिए।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News