प्रदेश की इस जेल में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 03:31 PM (IST)

नाहन (सतीश) : सैंट्रल जेल नाहन में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जेल में अभी तक कई कैदी और स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ चुका है जिससे जेल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई। केंद्रीय आदर्श कारागार में पिछले कुछ दिनों से कैदियों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अभी तक सेंट्रल जेल में 50 कैदी और 9 लोग जेल स्टाफ के संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित कैदियों को अलग से दो बैरक में आइसोलेट किया गया है, जबकि स्टाफ के लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। नाहन जेल में कुल 500 कैदी सजा काट रहे हैं जिनमें से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 400 कैदियों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके पराशर ने बताया कि कैदियों के सैंपल लेने का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। 

संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जेल परिसर में एक डिस्पेंसरी खोली है, जिसमें एक डॉक्टर और दो पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं ताकि कैदियों को तुरंत उपचार दिया जा सके। सीएमओ डॉ केके पराशर ने बताया कि कैदियों के लिए अलग-अलग दो बैरक का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले पहले 10 दिनों तक अलग बैरक में आइसोलेशन किया जाता है जब कैदी की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है उसके बाद 7 दिनों के लिए दूसरी बैरक में शिफ्ट किया जाता है ताकि संक्रमण आगे ना बढ़ सके। सेंट्रल जेल के 15 कैदी अभी तक कोरोना वायरस को मात भी दे चुके हैं। मगर जिस तरीके से मामले लगातार सामने आ रहे हैं उसे जेल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता है बढ़ना लाजमी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News