एनएसयूआई ने शहीद मृदूल पार्क रखरखाव व साफ सफाई को लेकर सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 03:49 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : वीरभूमि के लिए शहादत हुए जवानों के शहीद स्मारक आज के समय में बहुत ही दयनीय हालत में है। वहीं बात की जाए हमीरपुर में बने शहीद मृदुल स्मारक की तो न ही कोई इनकी देखरेख करता है न ही कोई इन शहीद स्मारकों की साफ सफाई करता है। इसी समस्या को लेकर एनएसयूआई इकाई ने जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, ताकि शहीद स्मारकों की साफ सफाई अच्छे से की जाए। वही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पार्क में जा कर साफ सफाई को भी अंजाम दिया। 

वहीं इस बारे में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में बने शहीद मृदुल स्मारक की हालत बहुत ही दयनीय है और शहीद स्मारक के पास लगे बोर्ड की हालत भी इतनी खस्ता है कि उस पर जो भी लिखा वह पढ़ा नहीं जा सकता। उन्होनें कहा कि आज के समय में सरकार सिर्फ अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम करती है। आज इसी समस्या को लेकर हमीरपुर जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है, साथ ही उन्होंने कहा कि एनएसयूआई इकाई के द्वारा शहीद मृदुल स्मारक की साफ सफाई भी की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News