पोस्टर पर कालिख पोतने के लिए NSUI ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांगी माफी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 11:54 PM (IST)

रोहड़ू (ब्यूरो): रोहड़ू में पीएम, सीएम व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले में सीमा कॉलेज की एनएसयूआई इकाई ने माफी मांगी है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कांग्रेस के अग्रणी छात्र संगठन एनएसयूआई के सीमा काॅलेज इकाई महासचिव विशाल ने कहा कि अपनी गलती के लिए एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री उन्हें जरूर माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों का ऐसा कोई इरादा नहीं था लेकिन काॅलेज की समस्याएं हल न होने पर आवेश में आकर उन्होंने पोस्टर को हानि पहुंचाई थी। एनएसयूआई सीमा महाविद्यालय इकाई द्वारा समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन को भी अवगत कराया गया था तथा बीते 6 सित बर को मु यमंत्री के दौरे के दौरान भी छात्रों ने मुख्यमंत्री को काॅलेज समस्याओं से अवगत करवाया था, जिसमें मुख्यमंत्री ने समस्याओं का समाधान करने के लिए उन्हें एक सप्ताह का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान न होने के कारण एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बाजार में लगे पोस्टर को हानि पहुंचाई थी। इकाई महासचिव विशाल ने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की इस गलती तथा उनके भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री माफी प्रदान करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here