Himachal: अब 29 मार्च को होगी स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा रद्द की गई जमा-2 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 10:06 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): प्रदेश भर में रद्द की गई जमा-2 कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब 29 मार्च को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सायंकालीन सत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिक्षा बोर्ड को ई-मेल के माध्यम से एक शिकायत मिली थी कि जिला चम्बा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी में 8 मार्च को होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा के प्रश्न पत्र को खोला गया है। शिकायत मिलने के बाद बोर्ड प्रबंधन ने एग्जाम मित्र मोबाइल एप पर अपलोड किए गए वीडियो को जब देखा तो इसमें पाया गया कि संबंधित स्कूल में निर्धारित शैड्यूल से पहले ही 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र को खोला गया। इसके बाद शिक्षा बोर्ड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया।
इस परीक्षा को रद्द करने बारे स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी की थी। अब जमा-2 की परीक्षा के आयोजन का नया शैड्यूल बोर्ड ने जारी किया है, जिसके तहत रद्द की गई परीक्षा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जमा-2 अंग्रेजी विषय की रद्द की गई परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में 29 मार्च को सायंकालीन सत्र में किया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।