Kangra: अब फरलो मारने वाले शिक्षकों पर विभाग रखेगा नजर, डिजिटल स्विफ्ट चैट ऐप से लगेगी हाजिरी

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 12:02 PM (IST)

धर्मशाला, (विवेक): अक्सर स्कूलों में फरलो मारने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने नकेल कस दी है। डिजिटल अटेंडेंस स्विफ्ट चैट एप के माध्यम से शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों की हाजिरी को ऑनलाइन कर दिया है। इस एप के माध्यम से शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इस एप के माध्यम से केवल शिक्षा विभाग के अधिकारी ही नहीं बल्कि संबंधित मंत्री भी शिक्षकों पर नजर रख रहे हैं।

एप के जरिए लगाई जाने वाली हाजिरी को जियो टैगिंगअक्सर स्कूलों में फरलो मारने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने नकेल कस दी है। डिजिटल अटेंडेंस स्विफ्ट चैट एप के माध्यम से शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों की हाजिरी को ऑनलाइन कर दिया है। इस एप के माध्यम से शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इस एप के माध्यम से केवल शिक्षा विभाग के अधिकारी ही नहीं बल्कि संबंधित मंत्री भी शिक्षकों पर नजर रख रहे हैं। से भी जोड़ा गया है जिससे कि यह पता चल सके की संबंधित शिक्षक कहां से अपनी हाजिरी लगा रहा है। वह स्कूल में ही है या अन्य जगह पर मौजूद है। एप में तकनीकी बाधा आने पर शिक्षकों को जरूर राहत मिलेगी लेकिन इस संदर्भ में शिक्षा विभाग को संबंधित स्कूल के मुखिया की ओर से सूचना देनी होगी। एप से हाजिरी न लगाने वाले स्कूलों को शिक्षा विभाग के द्वारा नोटिस जारी किए जाएंगे। यदि संबंधित स्कूल इन नोटिसों के बदले कोई जवाब नहीं देगा तो उस पर विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अजय सम्बयाल ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी से संबंधित एप के माध्यम से हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जो स्कूल शिक्षक अपनी हाजिरी नहीं लगाएंगे उन्हें विभाग के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। अगर तकनीकी खराबी के चलते हाजिरी न भरी गई तो स्कूल को इस संदर्भ में भी शिक्षा विभाग को सूचित करना अनिवार्य होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News